आरा.
महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय (आरा ) में एनसीसी इकाई 5 बिहार बटालियन द्वारा सत्र 2025 का एनसीसी में नामांकन कार्य चला. इस नामांकन कार्य में प्राचार्य प्रो (डॉ) नरेंद्र प्रताप पालित उपस्थित रहे. 5 बिहार बटालियन की ओर से एस एम राकेश कुमार, प्रशांत कुमार, सूबेदार गुरमीत सिंह, फकीर सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे. महिला कॉलेज के सीनियर कैडेट्स सिंकी कुमारी, अंतिमा कुमारी, कोमल कुमारी, ट्विंकल कुमारी, प्रीति कुमारी, आभा कुमारी, पलक कुमारी, रंभा कुमारी, सानिया परवीन तथा अन्य कैडेट्स सहयोग की. नामांकन कार्य में सर्वप्रथम छात्राओं की ऊंचाई देखा गया. छात्राओं का शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा लिखित दक्षता परीक्षा ली गयी. एनसीसी के कमांडेंट ऑफिसर कर्नल पुनीत श्रीवास्तव स्वयं उपस्थित होकर छात्राओं का साक्षात्कार लिए तथा सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स का चुनाव किये. साक्षात्कार के दौरान खेल, गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे विविध विधाओं में निपुण छात्राओं का चुनाव किया गया. 90 छात्राओं ने एनसीसी के लिखित तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा दिये. कमान्डेंट ऑफिसर कर्नल पुनीत श्रीवास्तव छात्राओं को एनसीसी के महत्व तथा आगे इसके उज्ज्वल कैरियर के बारे में दिशा निर्देश दिये. जीवन में अनुशासन के महत्व को बताये. प्राचार्य प्रो (डॉ.) नरेंद्र प्रताप पालित ने कहा कि एनसीसी में भाग लेने से व्यावहारिक ज्ञान, बहुमूल्य जीवन कौशल और नेटवर्किंग के अवसर मिलते हैं. सी सर्टिफिकेट प्राप्त कैडेटों को सेना में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में सीधे लाभ मिलता है. कई केंद्रीय और राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बलों और अन्य सरकारी नौकरियों में एनसीसी कैडेटों को आरक्षण का लाभ मिलता है. महिला कॉलेज के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ.) स्मिता कुमारी इस चयन प्रक्रिया में उपस्थित रहीं. साथ ही सभी छात्राओं का मनोबल बढ़ाई. इन्होंने कहा कि एनसीसी से शारीरिक तथा मानसिक विकास दोनों विकास होता है. काफी संख्या में छात्राओं ने पूरे जोश के साथ एनसीसी नामांकन परीक्षा दी तथा साक्षात्कार में शामिल हुईं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

