आरा.
बड़हरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आठ सूत्री मांगों को लेकर राजद का एक दिवसीय धरना संपन्न हुआ. पूर्व विधायक सरोज यादव के नेतृत्व में आयोजित धरना में बाढ़ प्रभावित लोगों का नया नाम जोड़ने, बाढ़ अनुदान राशि से वंचित पीड़ितों को अनुदान राशि देने, बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत के दौरान सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये देने, आवास योजना में धांधली रोकने, रैयत और गैर रैयत को उचित मुआवजा देने, बाढ़ आने के बाद बाढ़ घोषित नहीं होने वाले पंचायतों को बाढ़ घोषित करने व अंचल कार्यालय से घोर अनियमितता को समाप्त करने की मांग की गयी. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रखंड व अंचल कार्यालय भवन में तालाबंदी कर घेराव किया गया. धरनार्थियों ने बताया कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तो आरा स्थित डीएम कार्यालय का घेराबंदी कर तालाबंदी की जायेगी. इस धरना की अध्यक्षता मुद्रिका बिंद और संचालन प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष लाल मोहर यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष पिंटू यादव, उपेंद्र साह, देवकुमार राय, धर्मेंद्र भगत, नंदकिशोर यादव युवा नेता सुभाष यादव सहित सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

