बिहिया
. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित पुस्तकालय सह सभागार में गुरुवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख प्रतिमा देवी ने की. बैठक में बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी मोनालिसा प्रियदर्शिनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नंद किशोर प्रसाद, उपप्रमुख मुकेश कुमार समेत अन्य कई बीडीसी और मुखिया मौजूद रहे. बैठक के प्रारंभ में विभिन्न पंचायतों के विकास संबंधित योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक से बिहिया सीओ, सीडीपीओ, पीएचइडी अभियंता, बीइओ, विद्युत अभियंता समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर सदस्य काफी खिन्न नजर आये. बैठक से गायब रहने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ निंदा और अवमानना का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं कटेया पंचायत के मुखिया शिवकुमार यादव ने सीओ के कार्यालय में नहीं बैठने और पंचायत प्रतिनिधियों को अपमानित करने का आरोप लगाया गया. बैठक में पंचायत समिति सदस्य लाल बहादुर महतो, रामायण पासवान, नंदकिशोर यादव, मनीष ओझा समेत अन्य कई बीडीसी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

