20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गड़हनी फुटबॉल क्लब ने आदर्श क्लब बिहिया को 3-0 से हराया

बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह खेल मैदान में चल रहा टूर्नामेंट

बड़हरा.

विधानसभा क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह खेल स्थल फुहां में जारी फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के तीसरे दिन मंगलवार को गड़हनी फुटबॉल क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आदर्श फुटबॉल क्लब, बिहिया को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में जगह बना ली. इस जीत के साथ गड़हनी ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है.

रविवार 31 अगस्त को शाहाबाद हीरोज आरा और फुहां फुटबॉल क्लब के बीच हुए उद्घाटन मैच के बाद मंगलवार को खेले गये इस मुकाबले में दोनों टीमों ने शुरू से ही एक-दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश की. मध्यांतर तक कोई भी गोल नहीं हो सका, जिससे खेल का रोमांच और बढ़ गया. दूसरे हाफ में गड़हनी की टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए आक्रामक खेल दिखाया. लगातार दबाव बनाने का फायदा उन्हें मिला और उन्होंने पहला गोल दाग दिया. इसके बाद गड़हनी ने खेल पर पूरी तरह पकड़ बना ली और दो और गोल करते हुए मुकाबला 3-0 से अपने नाम कर लिया. बिहिया की टीम ने वापसी करने की पूरी कोशिश की, लेकिन गड़हनी के गोलकीपर और डिफेंडरों ने उनके सभी हमले नाकाम कर दिये. मैच के अंतिम क्षणों में भी बिहिया की टीम गोल नहीं कर पायी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. फुहा ग्रामवासी द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से 7 सितंबर तक चलेगा. 6 सितंबर को विश्राम दिवस रखा गया है, और 7 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. गड़हनी क्लब की इस जीत से उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल है, और अब सभी की नजरें टीम के अगले मुकाबले पर टिकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel