आरा. भारत सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत देशभर में ””””विकसित भारत 2047”””” के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में कई जनकल्याणकारी कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भोजपुर जिले के एचएनकेएचएस हाइस्कूल आरा में एक अत्याधुनिक आरओ जल शोधक का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह रहे. विशिष्ट अतिथियों में दुर्गा राज जिलाध्यक्ष, भोजपुर, इंदु देवी महापौर, आरा नगर निगम, श्री तनय सुल्तानिया जिलाधिकारी, अंजू कुमारी नगर आयुक्त, राधाचरण साह बिहार विधान परिषद सदस्य, रश्मि सिन्हा अंचल दंडाधिकारी, आरा और अवनीश त्रिपाठी वरिष्ठ सलाहकार, खान मंत्रालय, भारत सरकार एवं प्रख्यात सामाजिक नवप्रवर्तक विकसित भारत 2047 सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य लोग शामिल हुए. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि स्वस्थ समाज की नींव स्वच्छ जल से ही रखी जाती है. यह पहल न केवल बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगी, बल्कि जल जनित बीमारियों से भी उन्हें बचाने में सहायक सिद्ध होगी. वरिष्ठ सलाहकार अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि आरओ जल शोधक को पूरी तरह वैज्ञानिक और तकनीकी दृष्टिकोण से तैयार किया गया है. यह न केवल जल को शुद्ध करता है, बल्कि उसमें मौजूद हानिकारक रसायनों, बैक्टीरिया और रोगाणुओं को भी समाप्त करता है. यह प्रधानमंत्री हर घर जल अभियान को मजबूती प्रदान करता है और शिक्षा संस्थानों में स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है. आरओ जल शोधक के लाभ जल को परजीवी, बैक्टीरिया और वायरस से मुक्त करता है. हानिकारक रसायनों और संदूषकों को हटाता है. पानी के स्वाद और गुणवत्ता में सुधार करता है. आवश्यक खनिज तत्वों को संरक्षित रखता है. जल जनित बीमारियों की रोकथाम में कारगर छतरिया स्कूल के प्रचार डॉक्टर अशोक सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रालोसपा के जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा, प्रदेश राम दिनेश यादव, भाजपा जिला महामंत्री संतोष चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष जगह कुशवाहा, संतोष सिंह, ऋतुराज विनय सिंह, अखिलानंद ओझा, ददन सिंह, राजेश सिंह, निजी सचिव, सभापति, बिहार विधान परिषद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी