आरा. जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में घर से खेलने के लिए निकले पांचवीं कक्षा के छात्र का शव दूसरे दिन गुरुवार की सुबह गांव स्थित प्राइवेट स्कूल के पास से बरामद हुआ. शव मिलते ही लोगों में अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृत छात्र कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव वार्ड नंबर-9 निवासी श्याम लाल गोड़ का 13 वर्षीय पुत्र भोला गोड़ है. वह पांचवीं कक्षा का छात्र था. इधर, मृत छात्र के पिता श्याम लाल गोंड़ ने बताया कि गांव के चारों तरफ बाढ़ का पानी भरा हुआ है. बुधवार की दोपहर उनका पुत्र करीब 12 बजे घर से खेलने के लिए निकला था. शाम तक वापस नहीं लौटा, तब परिजनों ने उसे भकुरा, पैगा एवं दुबे छपरा सहित कई गांव में उसकी खोजबीन की. बावजूद इसके सफलता नहीं मिली. गुरुवार की सुबह भी उसके पिता द्वारा गांव में बाढ़ के पानी में प्रवेश कर खोजबीन की गयी. इसी बीच एक व्यक्ति द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गयी के गांव में ही स्थित प्राइवेट स्कूल के पास झाड़ी में उनके बेटे का शव पड़ा है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और बाढ़ के पानी से बाहर निकाला. इसके पश्चात इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां किरण देवी व दो बहन नीतू, ऋतु एवं एक भाई शिवजी है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में रोना-धोना मचा है. उसकी मां किरण देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

