13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

arrah news : दो दिनों से लापता किशोर का शव बरामद

arrah news : परिजनों ने हत्या कर शव नहर में फेंकने का लगाया आरोपनवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित नहर के पास शनिवार की सुबह मिला शव

आरा. नवादा थाना क्षेत्र के बिहारी मिल के पास से दो दिन पूर्व लापता हुए किशोर का शव बरामद हुआ है. उसका शव थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित बहिरो के पास से शनिवार की सुबह बरामद किया गया. मृतक के शरीर में कई जगहों पर चमड़ा छिला हुआ पाया गया है. शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. परिजन द्वारा उसे अगवा कर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृत किशोर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सबलपुर बेहरा गांव निवासी स्व. रामेश्वर यादव का 15 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा कुमार उर्फ छप्पन कुमार है. वह गांव पर खेती करता था. इधर, मृतक के चचेरे भाई सत्य नारायण ने बताया कि दो दिन पूर्व उसने एक ऑटो वाले से झगड़ा किया था. झगड़े के दौरान ऑटो का शीशा टूट गया था. गुरुवार की शाम जब वह बाइक से स्टेशन गया था. उसी बीच उक्त लड़के ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया. उसे अपने साथ लेकर चला गया. कुछ देर बाद विश्वकर्मा कुमार ने अपने ही मोबाइल से अपनी मां के नंबर पर कॉल कर कहा कि ये लोग मुझे मार रहे हैं और 20 हजार रुपये की मांग रहे हैं, तुम जल्दी लेकर आओ. वरना ये लोग मुझे मार देंगे. इसके बाद उसकी मां ने इसकी जानकारी उसे दी, तो उनसे विश्वकर्मा कुमार उर्फ छप्पन कुमार के मोबाइल पर कॉल किया गया, तो उसका नंबर स्विच ऑफ आने लगा. इसके बाद उसने उसके साथ रहने वाले गांव के ही एक लड़के के पास फोन किया, तो उसने बताया कि वह कुछ नहीं जानता है. शुक्रवार को उदवंतनगर थाने की पुलिस विश्वकर्मा कुमार उर्फ छप्पन कुमार के घर गयी और कहा कि इसके खिलाफ आवेदन दिया गया है कि उसने ऑटो का शीशा तोड़ा है, तभी परिजन ने कहा कि वह शुक्रवार से नहीं मिल रहा है. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो उसकी बाइक मलथर बाजार पर सड़क किनारे लावारिस अवस्था में मिली. इसके बाद परिजन उदवंतनगर थाने गये और आवेदन दिया, तो उदवंतनगर थाने द्वारा उन्हें नवादा थाने भेज दिया गया. इसके बाद परिजन नवादा थाने पहुंचे और उसके लापता होने का लिखित आवेदन दिया. जानकारी मिलने पर जब परिजन ने उसकी बाइक को लेकर आये लड़के से पूछताछ की, तो उसने बताया कि नंदलाल के बेटे व उसके साथी उसे पकड़ कर ले गये हैं. इसके बाद परिजन द्वारा इसकी जानकारी नवादा थाने की पुलिस को दी गयी, तो पुलिस द्वारा नंदलाल को नवादा थाने लाया गया. इसी बीच शनिवार की सुबह नवादा थाने की पुलिस द्वारा परिजन को सूचना दी गयी कि नहर से शव बरामद हुआ है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और शव को देख उसकी पहचान की. वहीं दूसरी तरफ मृतक के चचेरे भाई सत्य नारायण ने नंदलाल के बेटे एवं उसके साथ रहे अन्य लड़कों पर उसे अगवा कर पैसे की मांग करने व पैसे नहीं देने पर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है. वहीं नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व विश्वकर्मा व ऋषि के बीच ऑटो का शीशा फूटने को लेकर विवाद हुआ था. 7 अगस्त की शाम जब विश्वकर्मा बाइक द्वारा बिहारी मिल आया था. तभी ऋषि कुमार अपने ऑटो पर बैठकर उसे अपने साथ गोढ़ना गांव ले गया था और उसके साथ मारपीट की थी. इसके बाद उसके द्वारा फोन कर अपनी मां से पैसे की मांग की गयी थी. जब उसकी मां पैसे का इंतजाम कर गोढ़ना रोड पहुंची, तो उसका मोबाइल बंद आने लगा. इसके बाद उनके द्वारा नवादा थाना में ऋषि कुमार के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया था. वहीं उन्होंने बताया कि हालांकि इस विवाद की चर्चा परिजन द्वारा पुलिस से शनिवार की सुबह तक नहीं की. मृत किशोर की मां गुलाबो देवी द्वारा नवादा थाना में गोढना रोड निवासी ऋषि कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel