22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में विस्फोट के बाद दुकान में भयावह आग, जलकर राख हुआ 50 लाख का सामान

Bihar News: आरा जिले से दिवाली की रात एसी-फ्रिज के सर्विस सेंटर में भयावह आग की खबर सामने आई है. इस घटना में 50 से 60 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

Bihar News: बिहार के आरा जिले से दिवाली की रात एसी-फ्रिज के सर्विस सेंटर में भयावह आग की खबर सामने आई है. आग ने देखते ही देखते चंद मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया और इसकी लपटें चौथे फ्लोर तक पहुंच गई. इस आग की वजह से रात के सन्नाटें में आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना टाउन थाना इलाके के महादेवा रोड की है.

तीन घंटे में आग पर काबू

मिली जानकारी के अनुसार, आग की इस घटना के दौरान इस दुकान में रखे गैस का सिलेंडर भी एक-एक कर ब्लास्ट होना शुरू हो गया. घटना की खबर मिलते ही नगर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. दमकल की छह गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की मदद की. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने का कारण एसी गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट है. सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

शॉर्ट सर्किट या गैस सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विस्फोट के साथ ही आग ने सर्विस सेंटर में रखे एसी, फ्रिज, कंप्रेसर, वायरिंग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में 50-60 लाख का सामान जलकर राख हो गया है. फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट या गैस सिलेंडर ब्लास्ट, दोनों में से कोई एक कारण हो सकता है. हालांकि, आग लगने के सही कारणों की जांच जारी है. इस घटना को लेकर महादेवा रोड पर देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पूजा के बाद बंद दुकान में लगी आग

पीड़ित सर्विस सेंटर मालिक भोजपुर के सिकरहट्टा गांव निवासी अभय केशरी के अनुसार वह पिछले कई सालों से महादेवा में अपना सर्विस सेंटर चलाते हैं. दीपावली के शुभ अवसर पर उन्होंने दुकान में पूरे रीति रिवाज के साथ पूजा–पाठ किया था. उसके बाद वे सभी लाइटों को बंद कर घर चले गए थे. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें: आदर्श आचार संहिता को लेकर धर पकड़ तेज, पटना में लाखों की शराब और ड्रग्स बरामद, 753 गिरफ्तार

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel