Bihar Crime: आरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मुफस्सिल थाना इलाके के बेलघाट गांव नट स्थान के पास से शुक्रवार सुबह मिठाई दुकानदार और उनके बेटे का शव बरामद किया गया. दोनों का शव सड़क किनारे फेंका मिला है. पिता-बेटे दोनों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर गोली गोली के निशान पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात दोनों की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया है.
मिठाई दुकान चलाते थे मृतक
मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना इलाके के कसाप गांव निवासी प्रमोद कुशवाहा (45) और उनके बेटे प्रियांशु कुशवाहा (20) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार वह जयनगर गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे. प्रमोद कुशवाहा का पियनिया बाजार पर मिठाई की दुकान है. वे राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के कार्यकर्ता भी थे.
अज्ञात ने किया था फोन
प्राथमिक जांच में पता चला है कि पिता-पुत्र बड़े बेटे की सगाई समारोह के लिए कल शाम बाजार करने निकले थे लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटे. परिवार के लोग रातभर खोजबीन करते रहे. इसी बीच शुक्रवार सुबह घर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर दोनों पिता पुत्र का शव बरामद किया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच में जुटी पुलिस
घटना की खबर मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इसकी जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली कारतूस, मृतकों की बाइक और एक बुलेट भी बरामद किया है. प्राथमिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच में जुटी पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज और काल डिटेल्स के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: सिवान में एएसआई की गला रेत कर हत्या, खेत से बरामद हुआ शव

