चरपोखरी.
प्रखंड के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे से जोड़ने वाली लिंक सड़क देकुड़ा-बराढ़ पथ पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है. इस पथ के देकुड़ा गांव के पास मलार नदी पर बनी पुलिया के पास सड़क का आधा हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया है, जिससे कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है. यह सड़क इस क्षेत्र के कई गांवों के लिए लाइफलाइन है और इसकी यह दयनीय स्थिति लोगों की जान जोखिम में डाल रही है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में यहां दो दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था. देकुड़ा निवासी राकेश कुमार ने बताया कि इस समस्या की जानकारी संबंधित ठेकेदार को एक महीने पहले दी गयी थी, लेकिन अभी तक मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है. जबकि यह सड़क सिर्फ एक रास्ता नहीं बल्कि चरपोखरी और आसपास के गांवों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है. स्कूल जाने वाले बच्चे, किसान जो अपनी उपज बाजार तक ले जाते हैं और आम लोग जो अपने काम से एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं, वे सब इस खतरनाक रास्ते का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल इस पर ध्यान देने और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि कोई बड़ा हादसा होने से पहले इसे रोका जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

