उदवंंतनगर.
मनरेगा योजना का कार्य सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर जिला पदाधिकारी के आदेश पर तकनीकी सहायकों को मनरेगा में कनीय अभियंता के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. जिले के सभी 14 प्रखंडों में पंचायती राज विभाग के तकनीकी सहायकों को कनीय अभियंता के रूप में मनरेगा में प्रतिनियुक्ति किया गया है.प्रतिनियुक्त तकनीकी सहायक पंचायती राज विभाग के अपने कार्यों के अतिरिक्त आवंटित प्रखंडों में मनरेगा योजना से संबंधित कनीय अभियंता के संपूर्ण कार्य एवं दायित्वों का पालन करेंगे. रितेश कुमार को आरा सदर प्रखंड, प्रकाश कुमार-कोईलवर, मो राशिद-बड़हरा, अजित कुमार -उदवंतनगर, सुशील कुमार सिंह – अगिआंव,सोनू कुमार – संदेश, सुधांश कुमार – सहार,सरोज कुमार – गड़हनी, शैलेश कुमार -पीरो,मो एहसान अहमद – चरपोखरी, पंकज कुमार -तरारी, आर्यन कुमार – जगदीशपुर, चंदन कुमार -शाहपुर तथा मुन्ना कुमार को बिहिया प्रखंड के मनरेगा में प्रतिनियुक्ति किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

