पीरो.
सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा तीन से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा बुधवार से दो पालियों में शुरू हो रही है. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार सभी आवश्यक इंतजाम किये गये हैं. यह परीक्षा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा तय मानकों के अनुसार संचालित की जायेगी. परीक्षा के दौरान वीक्षण कार्य के लिए नजदीक के दूसरे विद्यालय से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.सभी विद्यालयों को छात्रों की संख्या के अनुसार प्रश्न पत्र सह उतर पुस्तिका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गयी है. सभी प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों को प्रश्न पत्र की गोपनीयता बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. पहले दिन प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच तक पर्यावरण अध्ययन व कक्षा छह से आठवीं तक सामाजिक अध्ययन की परीक्षा आयोजित की जायेगी. वहीं दूसरी पाली में कक्षा छह से आठवीं तक के छात्रों की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज सिंह के अनुसार व्यवस्थित परीक्षा संचालन के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां प्रतिनियुक्त दो शिक्षक परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं का आंकड़ा संग्रह करने व जिला कार्यालय को प्रतिदिन का प्रतिवेदन प्रेषित करने की जिम्मेवारी संभालेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

