26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाटक हमार बबुआ में किशोरों में बढ़ते नशे की लत व बाल श्रम को बनाया मुद्दा

सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट आरा द्वारा आयोजित शनिवारीय नुक्कड़ शृंखला विकेंड नुक्कड़ मुद्दा में साहेब लाल यादव द्वारा लिखित व निर्देशित नुककड़ नाटक हमार बबुआ की प्रस्तुति की गयी.

आरा. सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट आरा द्वारा आयोजित शनिवारीय नुक्कड़ शृंखला विकेंड नुक्कड़ मुद्दा में साहेब लाल यादव द्वारा लिखित व निर्देशित नुककड़ नाटक हमार बबुआ की प्रस्तुति की गयी. विदित हो कि आरा के रंगकर्मियों ने सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले नुक्कड़ नाटक शृंखला प्रारम्भ किया है. इसके अंतर्गत सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को स्थानीय व देश विदेश के मुद्दों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संध्या समय स्टेडियम गेट, रमना मैदान में, रंग दर्शकों के बीच प्रस्तुत किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत शहर के समाज सेवी सुनील पाठक एवं अंशु सिंह सिकरिवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. श्री पाठक ने अपने सम्बोधन ने कहा कि नुक्कड़ नाटक सामाजिक बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कार्यक्रम का संचालन कर रहें जदयू नेता अभय विश्वास भट्ट ने आज समाज व परिवार में पनप रहें कुरीतियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज में पनप रहे कुरीतियों का उपाय है. नुक्कड़ की इस शृंखला में आज की प्रस्तुति युवा रंगकर्मी साहेब लाल यादव द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ हमार बबुआ की प्रस्तुति की गयी. इस नाटक में किशोरों में पनप रहे जानलेवा नशे को मुद्दा बनाया गया. आज गरीब के साथ साथ मध्यय वर्ग के बच्चे भी खतरनाक और जानलेवा नशे के आदि बनते जा रहे है. नाटक की मुख्य भूमिकाओं में वरीय महिला रंगकर्मी आरती देवी, चर्चित रंगकर्मी लड्डू भपाली, वरिष्ठ रंगकर्मी अम्बुज राजा, वीरेंद्र ओझा बम, डॉ अनिल सिंह, राजा कुमार व साहेब लाल यादव के साथ साथ बाल कलाकार अंकुश राज और कुमार राजा रहें. नाटक में अंजनी कुमार ने संगीत दिया एवं धन्यवाद ज्ञापन लड्डू भोपाली ने किया. नुक्कड़ शृंखला कार्यक्रम में शामिल मुख्य लोगों में आलोक सिंह, सरफराज अहमद, सुधीर शर्मा, श्याम शर्मीला, राजेश कुरील, सुशील कुमार, कृष्नेन्दु, डॉ पंकज भट्ट, मनोज सिंह आदि शामिल रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel