आरा. जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में गुरुवार की सुबह बाढ़ के पानी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगो के बीच अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृत बच्ची धोबहा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी लक्ष्मण खरवार की 4 वर्षीया पुत्री कोमल कुमारी है. इधर, बाघीपाकड़ पंचायत के मुखिया समीर कुमार उर्फ मिथुन ने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी आया हुआ है. गुरुवार की सुबह बच्ची घर से बाहर निकली, तो उसका पैर फिसल गया, जिससे वह बाढ़ के पानी में गिरकर डूब गयी. तभी वहां मौजूद एक ग्रामीण द्वारा उसे पानी से बाहर निकाला गया. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत बच्ची अपने तीन बहन व एक भाई में सबसे छोटी थी. उसके परिवार में मां ममता देवी व दो बहन सोनम, पूनम एवं एक भाई मनु है. घटना के बाद मृत बच्ची के घर में हाहाकार मच गया है. घटना के बाद मृत बच्ची की मां ममता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

