आरा. जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से छात्र की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत छात्र शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव निवासी रविंद्र तिवारी का 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस तिवारी है. वह नौवीं कक्षा का छात्र था. इधर, मृत छात्र के रिश्ते में लग रहे भाई बिट्टू दुबे ने बताया कि वह शनिवार की सुबह घर से बाहर जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल जाने के कारण वह बाढ़ के पानी में डूब गया. इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से उसे पानी से बाहर निकाला, जिसके बाद परिजन उसे शाहपुर रेफरल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर स्थानीय थाने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. वहीं दूसरी तरफ बिट्टू दुबे ने ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे से सरकारी एंबुलेंस नंबर 102 पर कॉल किया जा रहा है. लेकिन, अभी तक एंबुलेंस नहीं आयी है. अधिकारियों द्वारा एंबुलेंस गाड़ी नंबर बताया गया. जब वे लोग वहां पर गये, तो वहां ड्राइवर नहीं था, उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाइयों में छोटा था. उसके परिवार में मां मंजू देवी व चार भाई राहुल तिवारी, अभिमन्यु तिवारी, नीतीश तिवारी एवं आशुतोष तिवारी है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में रोना-धोना मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

