जोकीहाट. हाइवे 327 इ भेभड़ा चौक से पश्चिम मंगलवार देर शाम एक युवक को गोली लगी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक की पहचान बारा इस्तम्बरार वार्ड 01 निवासी छोटू साह के रूप में हुई है. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जोकीहाट पुलिस ने सदर अस्पताल अररिया में इलाज के लिए भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि छोटू अपने बारा इस्तबरार गांव निवासी दोस्त राजू यादव के साथ बाइक से घर लौट रहा था. रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. राजू यादव ने छोटू व बाइक को छोड़कर पेट्रोल लाने चला गया. इस दौरान छोटू के जांघ में गोली लग गयी. घायल अवस्था में घटनास्थल पर वह पड़ा रहा. राजू यादव पेट्रोल लेकर पहुंचा तो घायल छोटू को बाइक पर लेकर अपने घर बारा इस्तम्बरार चला गया. घर पहुंचकर पुलिस को छोटू को गोली लगने की सूचना दी. थानाध्यक्ष ने शीघ्र ही पुलिस अधिकारी को बारा भेजकर घायल छोटू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अब छोटू व उसके दोस्त राजू का कहना है कि छोटू जब सड़क पर राजू का इंतजार कर रहा था तो बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे. छोटू से उसका मोबाइल मांगने लगा. मोबाइल देने से इंकार करने पर अपराधियों ने नजदीक से गोली चला दी जो उसके जांघ में लगी है. वहीं पुलिस का कहना है कि गोली छोटू साह के जांघ में लगी है. जो कई आशंकाओं को जन्म देता है. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित युवक के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोई आवेदन थाना में नहीं दिया था. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की तहकीकात कर रही है. छोटू को किसी ने गोली मारी या उसके पास खुद के हथियार से गोली लगी यह छानबीन का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

