ताराबाड़ी. सिकटी-बैरगाछी मुख्य मार्ग के बीड़ी पुल के समीप बुधवार की रात बाइक सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर गुरुवार सुबह ताराबाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतक की पहचान सदर प्रखंड के मदनपुर थाना अंतर्गत मदनपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 14 अंतर्गत गर्भु भाग कनैन गांव निवासी बमनारायण मंडल के 32 वर्षीय पुत्र सुनील मंडल के के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं ताराबाड़ी पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी अनुसार मृतक सुनील मंडल बुधवार को अपने ससुराल तारबाड़ी थाना क्षेत्र के तरौना भोजपुर पंचायत के बीड़ी नवटोली गांव में मकान के छत ढलाई के मौके पर गया था. देर रात अपने घर मदनपुर के कनैन लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गया. हालांकि परिजन अभी इस मामले में किसी तरह का कोई बात नहीं बता रहे है. गुरुवार सुबह बीड़ी पुल के समीप सड़क के किनारे जंगल में बाइक के दबा सुनील का शव पड़ा था. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना ताराबाड़ी पुलिस को दी. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा है. पत्नी पूजा देवी सहित बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर ताराबाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि खबर लिखें जाने तक मृतक के परिजनों लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

