कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के खुटहरा डाढ़ापीपर स्थित मां लक्ष्मी मंदिर में सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धूमधाम से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गयी. आयोजक समिति सह समाजसेवी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि लक्ष्मी पूजा के अवसर पर मंदिर में रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया है. जहां संध्या स्थानीय कीर्तन मंडली के सौजन्य से भक्ति संगीत संध्या का आयोजन किया गया. आचार्य प्रभात मिश्र के सानिध्य में पुजारी मृगेंद्र मणि सिंह ने मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की. लक्ष्मी पूजा का कुशलतापूर्वक संचालन को लेकर आयोजक समिति के अध्यक्ष संजय साह, आदित्य कुमार सिंह, राजू मंडल, समाजसेवी श्याम राम, सत्येंद्र साह, संतोष मंडल, हरिनारायण पोद्दार, सुमन पोद्दार, हरिहर मंडल, अरविंद पोद्दार, देवन मंडल, बलराम मंडल, बिरेंद्र मंडल, जीवछ मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

