पलासी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना श्रद्धापूर्वक की गयी. वहीं लक्ष्मी मंदिर कनखुदिया, कोढैली, मजलिसपुर, चंडरीपुर, बेलबाड़ी कुजरी, सोहंदर, बढ़ौली सहित आदि जगहों पर स्थित मां लक्ष्मी मंदिर में भक्तजनों ने मां लक्ष्मी, सरस्वती, पार्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन पूजन को लेकर भीड़ उमड़ रही है. आश्विन शुक्ल पूर्णिमा तिथि की संध्या बेला में धन, वैभव, यश की देवी मां लक्ष्मी की पूजा प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा के साथ विद्वान पंडित द्वारा पूजा-अर्चना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

