ताराबाड़ी. बैरागाछी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला झोला में शराब लेकर जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मैनापुर सूरजापुर मोड़ के समीप महिला को रोका गया. रोकने पर उसके झोला से शराब बरामद हुआ. पुलिस ने उसे थाना लाकर जांच किया. जिसमें 16 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार महिला नगर थाना क्षेत्र के मिर्जाभाग निवासी जिन्नती पति रइस बताया जा रह है. गिरफ्तार महिला से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

