10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाजपेयी ने राजनीति को दी नयी ऊंचाई

जयंती की पूर्व संध्या पर पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

अररिया. भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर बुधवार को अटल चौक, अररिया में उनके तैलचित्र के समक्ष भव्य दीपोत्सव व पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा, सम्मान व पूर्ण उत्साह के साथ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने की. लोगों ने अटल के राष्ट्रनिर्माण में दिये गये अतुलनीय योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने सिद्धांतों की राजनीति को नयी ऊंचाई दी. उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों व जनकल्याण को समर्पित रहा. अटल जी का विचार व व्यवहार आज भी हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक हैं. उनके बताये रास्ते पर चलकर ही भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प साकार किया जा सकता है. वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक महान राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, प्रखर वक्ता व दूरदर्शी राष्ट्रनायक भी थे. उनके नेतृत्व में देश ने विकास, सुशासन, राष्ट्रीय एकता व अंतरराष्ट्रीय मंच पर नयी पहचान प्राप्त की. दीपोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से अटल जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी व उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित व गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिला महामंत्री आकाश राज, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय कुमार अकेला, जिला उपाध्यक्ष किरण कुमारी, जिला मंत्री सुष्मिता ठाकुर, भाजपा नेता अजय कुमार झा, गुड्डू मोहम्मद, दुलाल, मनोज कुमार झा, सत्यम झा, नीरज ठाकुर, मिथिलेश पासवान, सचिन देव बर्मन, बबलू मंडल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, युवा मोर्चा के सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel