37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UPSC Topper: किसान के बेटे अविनाश को मिली यूपीएससी में 17वीं रैंक, प्रीलिम्स में दो बार हुए थे फेल

UPSC Topper: यूपीएससी में 17वीं रैंक हासिल करने वाले अविनाश कुमार के पिता किसान है. यूपीएससी में अविनाश का यह तीसरा प्रयास था. इससे पहले दो बार दी गई परीक्षा में वो प्रीलिम्स में ही फेल हो गए थे. लेकिन अ अपने तीसरे प्रयास में सफलता पाकर उन्होंने अपने घर, जिले और राज्य का मान बढ़ाया है.

UPSC Topper: अररिया के बथनाहा पंचायत के बघुआ गांव निवासी किसान अजय सिंह के पुत्र अविनाश कुमार ने यूपीएससी में 17 वां रैंक लाया है. रिजल्ट आने के बाद मंगलवार को अविनाश के घर पर जश्न का माहौल था. सभी गांव वाले अविनाश कुमार के घर इकट्ठा थे. आने वालों का स्वागत मिठाई खिलाकर किया जा रहा था. अविनाश के पिता अजय सिंह व माता प्रतिमा देवी ने बताया कि उन्हें आज अपने बेटे की सफलता पर काफी गर्व महसूस हो रहा है. हर माता-पिता का सपना होता है कि बेटा नाम रोशन करे. आज हमारे बेटे ने ऐसा कर दिखाया है. इससे बढ़ कर खुशी क्या हो सकती है.

फारबिसगंज से दसवीं तक की पढ़ाई

अविनाश के पिता ने बताया कि अविनाश की अपनी प्रारंभिक शिक्षा रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज से प्राप्त की है. वहां दसवीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने चिन्मय विद्यालय बोकारो से 12 वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद यादवपुर विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका कैंपस सलेक्सन कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई में हुआ. जहां उन्होंने 11 महीने तक काम किया. जिसके बाद कुछ अलग करने की चाह में नौकरी छोड़ दिल्ली चला गया और यूपीएससी की तैयारी में जुट गया.

तीसरा बार में मिली सफलता

अविनाश कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि यह उनका तीसरा प्रयास था, जिसमें उन्हें सफलता मिली. इससे पूर्व में किये गये प्रयासों में उनका प्रारंभिक परीक्षा में ही चयन नहीं हो पा रहा था. इस बार पूरी लगन के साथ परिश्रम किया और जिसका परिणाम आज सामने है. उन्होंने बताया कि देश सेवा ही उनका एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि वे शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान समाज को देना चाहते हैं. जहां भी मेरी पोस्टिंग होगी उस इलाके की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता होगी.

Also Read: UPSC टॉपर बनीं पटना की इशिता किशोर, रैंक वन पर एक बार फिर बिहार का कब्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें