अररिया. नगर थाना पुलिस ने सोमवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को 48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक लाख से अधिक रुपये आंकी जा रही है. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि पुअनि अमित कुमार जीरोमाइल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी सूचना मिली की पूर्णिया की ओर से बाइक पर सवार दो युवक स्मैक की खेप लेकर फारबिसगंज की ओर जा रहा है. सूचना के आधार पर उक्त बाइक सवार को रोक-कर तलाशी ली गयी. इस दौरान 48.1 ग्राम स्मैक व 06 हजार रुपये बरामद हुआ. मौके पर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण निवासी बबलू आलम व अररिया के सिसौना वार्ड 4 निवासी मो नौशाद शामिल बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

