ताराबाड़ी. बैरगाछी पुलिस ने रविवार सुबह भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि गश्ती के दौरान सिलीगुड़ी-अररिया मुख्य मार्ग पर नया थाना भवन के समीप वाहन जांच की जा रही थी. इसी बीच सिलीगुड़ी की तरफ से एक उजले रंग की कार नंबर बीआर 01 बीबी 1586 आ रहा था. उसे रोकने का इशारा किया गया. इसी बीच पुलिस को देख कर कार चालक कार लेकर भागने लगा. जिसे तत्परता दिखाते हुए पुलिस जवानों ने पीछा कर पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने पर 160 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इस मौके पर से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों तस्कर ने सिक्किम से शराब की खेप को मुजफ्फरपुर में बेचने की बात कही. गिरफ्तार दोनों तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के रहुआ वीर नारायण तरौरा वार्ड संख्या 05 थाना मुसहरी निवासी सत्येंद्र सहनी के 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार व अरुण सहनी के 22 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

