फारबिसगंज. वीर बालक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा फारबिसगंज में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सिख इतिहास के महान बलिदानियों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व साहिबजादे बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जिन्होंने धर्म व स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा व संचालन प्रताप नारायण मंडल ने किया. कार्यक्रम में गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रदीप सिंह वेदी, अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने साहिबजादों के अदम्य साहस, बलिदान वर गुरु गोबिंद सिंह जी के उच्च आदर्शों पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

