भरगामा. अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भरगामा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिट्टी लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. यह कार्रवाई भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर विषहरिया गांव से की गयी. जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि वीर नगर कर्बला मैदान के समीप नहर से बिना वैध अनुमति के मिट्टी का अवैध खनन कर उसे ट्रैक्टर के माध्यम से परिवहन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी के दौरान वीरनगर विषहरिया एक ट्रैक्टर पकड़ लिया. जिस पर अवैध रूप से मिट्टी लदी हुई थी. हालांकि कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. इस संबंध में भरगामा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर की सूचना खनन विभाग अररिया को प्रेषित कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

