भरगामा. अररिया–सुपौल एनएच सड़क पर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआन गांव के समीप सोमवार की देर संध्या बाइक सवार दो युवक व एक महिला घायल हो गयी. जानकारी अनुसार खजूरी बाजार की ओर से भरगामा ब्लॉक की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक अचानक जमुआन गांव के पास सड़क किनारे मौजूद एक कुत्ते से टकरा गयी. बाइक अनियंत्रित होने के बाद सवार दोनों युवक व वहीं मौजूद एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉ आभा ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. बाइक चालक कपिलदेव ऋषिदेव निवासी चरैया मंगलवार गांव व बाइक पर सवार बबलू कुमार निवासी खजूरी भट्ठा टोला को हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं तीसरी घायल महिला की पहचान मंजू देवी पत्नी कैलाश मंडल निवासी जमुआन के रूप में हुई है. जिनके पांव में गंभीर चोट आई थी. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

