बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय भवानीपुर में बीते दिनों चोरी की घटना हुई. प्रधानाध्यापक कुंदन ठाकुर ने इस बाबत बथनाहा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया है कि विद्यालय भवन का ताला तोड़कर गैस सिलिंडर एक, गैस भट्ठी, दो बड़ा टोपिया, दो स्टील बाल्टी, एक स्टील जग, टोपिया का ढक्कन व अन्य जरूरी बर्तन अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस बाबत बथनाहा पुलिस ने विद्यालय में आकर जांच पड़ताल की. वहीं मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने बताया कि इस विद्यालय में पूर्व में भी भवन का तला तोड़कर चावल के बोरी की भी चोरी की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

