परवाहा. रानीगंज प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर में लगे बिजली के वायरिंग को मंगलवार की रात्रि बिजली तार की चोरी कर ली. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. दो चोरों ने मिलकर पूरे प्रखंड कार्यालय परिसर की वायरिंग को उखाड़कर चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने सीसीटीवी व अन्य बिजली उपकरण के तार को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि आवेदन दिया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

