पलासी. पलासी- कलियागंज पथ के बरहट गांव के समीप रविवार की देर संध्या दो बदमाशों ने चाकू का भय दिखाकर एक बाइक लूट ली. इस मामले में पीड़ित बाइक मालिक नवीन कुमार दास गांव मालद्वार ने पलासी थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित बाइक सवार ने बताया कि रविवार देर संध्या सात वर्षीय भांजे के साथ अपनी बाइक से भोज खाने हसनपुर गांव जा रहा था. जैसे ही बरहट चौक से आगे बढ़े कि दो बदमाशों ने मेरी बाइक रोककर चाकू का भय दिखाकर मेरी बाइक छीन ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित बाइक मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक को बरामद कर लिया है. साथ ही एक युवक मो अशरफ गांव बरहट को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

