फारबिसगंज. डीएम विनोद दूहन ने विभिन्न विभागों के कनीय अधिकारियों के साथ बुधवार को फारबिसगंज के बियाडा औद्योगिक क्षेत्र का व उक्त क्षेत्र में संचालित सभी छोटी बड़ी फैक्ट्रियों का व शहर के मध्य स्थित काली मेला परिसर व अनुमंडल कार्यालय का जायजा लिया. डीएम सबसे पहले बियाडा औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे. जहां संचालित फैक्ट्रियों क्रमशः मेसर्स ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री व उक्त परिसर में ही संचालित मेसर्स ओरो सुंदरम फीड एंड फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री व बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में ही स्थित मखाना प्लांट न्यू क्रियेशन,पोल्ट्री फीड कंपनी, मेसर्स टेक्नो क्रेट्स, मिनरल वाटर प्लांट पल्स, रंपम कंपनी सहित अन्य फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया. डीएम ने निरीक्षण के क्रम में बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित फैक्ट्रियों के निदेशकों व उद्यमियों से मुलाकात कर जानकारी ली. बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित फैक्ट्रियों का निरीक्षण करने के बाद डीएम सीधे अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां अनुमंडल कार्यालय का जायजा लेने व कनीय अधिकारियों के साथ बात करने के बाद शहर के ऐतिहासिक काली मेला परिसर का निरीक्षण किया. वहीं काली मेला परिसर के समीप ही अतिक्रमण मुक्त करायी गयी भूमि का नप प्रशासन द्वारा कराये जा रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. इस क्रम में मौजूद मुख्य पार्षद वीणा देवी व नप इओ रणधीर लाल ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्हें जानकारी दी कि उक्त परिसर में प्रत्येक वर्ष ऐतिहासिक मेला का आयोजन होता रहा है. इस वर्ष भी मेला के आयोजन को लेकर डाक कराया जा रहा है. नप ईओ ने डीएम को बताया कि काली मेला परिसर में बच्चों के खेलने व लोगों के टहलने के लिए किनारे में वाकिंग ट्रेक व पार्क आदि बनाने की योजना है. इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद, एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, बीडीओ संजय कुमार, सीओ पंकज कुमार ,जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार भारती, बियाडा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मो इकबाल अंसारी, बियाडा के उप महाप्रबंधक शिव कुमार, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

