बथनाहा. बथनाहा क्षेत्र के चकोड़वा गांव में शुक्रवार को बथनाहा स्थित चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें डॉ पंकज कुमार जनरल फिजिशियन, डॉ चंदन कुमार नस व हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ शलिम असलम शिशुरोग विशेषज्ञ, डॉ अभिनव आनंद मुंह व दंत रोग विशेषज्ञ व आस्था हास्पिटल के संस्थापक सह भाजपा नेता नागेश्वर यादव, डॉ जेपी यादव ने मुफ्त मेडिकल शिविर का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में चिकित्सक के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे. इस चिकित्सा शिविर में 150 मरीजों का मुफ्त में इलाज व जांच कर दवाइयां दी. इस मौके पर पिंटू कुमार, गुड्डू अली, जावेद जी, शाहंशाह आलम, राहुल यादव, तंजील असलम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

