21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने लॉकडाउन का पालन कर मनाया स्थापना दिवस

कुर्साकांटा : नोबल कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत भाजपा नेता व कार्यकर्ता द्वारा अपने निज निवास में ही सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए पार्टी का 40वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस को लेकर भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष नृपेन कुमार सिंह द्वारा भोरहा में तो मंडल […]

कुर्साकांटा : नोबल कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत भाजपा नेता व कार्यकर्ता द्वारा अपने निज निवास में ही सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए पार्टी का 40वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस को लेकर भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष नृपेन कुमार सिंह द्वारा भोरहा में तो मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण मिश्र द्वारा बीरबन में मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह द्वारा भाजपा कार्यालय कुर्साकांटा में तो भाजपा नेता ईश्वरचंद भगत द्वारा निज निवास गरैया में पार्टी का ध्वज फहराकर व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. इस अवसर पर भाजपा नेता द्वारा पार्टी के नेता व कार्यकर्ता को पीएम केयर्स फंड में कम से कम एक सौ रुपये का योगदान देने व दिलवाने की अपील की गयी. वहीं कार्यक्रम में नेताओं द्वारा आमजन से अपील की गयी कि लॉक डाउन में जारी निर्देश का पालन करें. अपने घरों में रहें. उन्होंने बताया कि नोबल कोरोना एक जानलेवा बीमारी है जिससे संयम व संकल्प से ही पराजित किया जा सकता है. मौके पर संजय मंडल, शिवशंकर राजभर, ब्रजकिशोर सिंह, महेश साह, अरविंद मंडल, गुलाब सिंह, दीपक मंडल, घनश्याम मंडल, दुर्गानंद मिश्र, युवा नेता अजित झा, राकेश विश्वास, भोला प्रसाद मंडल, दुर्गानंद मिश्र, विजय केशरी समेत दर्जनों लोग शामिल रहे.

कुर्साकांटा में दीप लोगों ने दिखायी एकजुटता, कोरोना को भगाने का लिया संकल्प

कुर्साकांटा : रविवार की रात 09 बजे लोगों का दीप जलाने के प्रति कुछ ऐसा उत्साह रहा कि आमजनों को अप्रैल माह में ही दीवाली का एहसास हो गया. प्रखंड क्षेत्र का कोना कोना दिया मोमबत्ती की रोशनी से जगमग हो उठा. आमजन यहीं नहीं रुके उनके द्वारा शंख ध्वनि, झाल करताल की करतल ध्वनि के साथ एकजुटता व संयम का संकल्प दिखाया गया. वहीं प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने बताया कि दीप जलाकर संपूर्ण भारतवासी ने दिखा दिया कि हम सब एकजुट हो कोरोना को हरायेंगे. वहीं पूर्व प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने बताया कि एकता में बल है इससे किसी भी तरह के बड़े से बड़े जंग को जीता जा सकता है. पीएम के संदेश को पूर्णतः सफल बनाने में उप प्रमुख विजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राकेश विश्वास, मुखिया भोला प्रसाद मंडल, ललन ततमा, जयकुमार मंडल, शंभू मंडल, चंद्रानंद मंडल, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र पासवान, मो मुश्ताक अली, पंसस मनोज झा, राकेश यादव, नागेश्वर पासवान, प्रमोदानंद झा, अमरनाथ झा, श्याम मंडल, विन्ध्येश्वरी प्रसाद सिंह समेत प्रणव गुप्ता, मो जमिलुर्रह्मान, अरविंद मंडल, अभय दुग्गड़, पूर्व मुखिया बिरेंद्र दास, प्रमोद मंडल समेत अन्य लोग शामिल हैं. –

भाजपाइयों ने अपने-अपने आवास में मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

जोगबनी : सोमवार को जोगबनी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने आवास में ही पार्टी का झंडा फहरा पार्टी का 40वां स्थापना दिवस मनाया. वहीं टेलीफोनिक वार्ता करते हुए जोगबनी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजनंदन यादव ने कहा कि पूरे देश में लागू लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने आवास में ही पार्टी का 40वां स्थापना दिवस मनाएं, जिससे की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता राजन तिवारी के भी आवास पर रोहित यादव की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए पार्टी का झंडा फहरा पार्टी का 40वां स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर रोहित यादव तथा राजन तिवारी ने कहा कि जो भी समाज के सबल लोग हैं, वे इस आपदा की घड़ी में अपने आसपास रहने वाले गरीब लोगों की मदद जरूर करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें