नरपतगंज. शुक्रवार की शाम नरपतगंज प्रखंड के सभी शिक्षक-कर्मचारियों ने नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला. यह जुलूस बीआरसी नरपतगंज हाइस्कूल के मैदान से थाना चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई. जुलूस में पुरानी पेंशन की मांगों के लिये नारा लगा रहे थे. जो पेंशन की बात करेगा. वहीं बिहार में राज करेगा. शिक्षक की मांगे पुरानी पेंशन, कर्मचारी मांगे पुरानी पेंशन, एएनएम मांगे पुरानी मांगे, डॉक्टर मांगे पुरानी पेंशन, इंजीनियर मांगे पुरानी पेंशन, पुलिस मांगे पुरानी पेंशन, अधिकारी मांगे पुरानी पेंशन. एनएमओपीएस के जिला सचिव सुनील कुमार यादव ने अपने संबोधन कहा पेंशन बुढ़ापे का सहारा है. उनसे वंचित रखना राष्ट्र भक्ति नहीं हो सकती. जब इस देश के नेता चार-चार पेंशन ले सकते हैं. तो कर्मचारियों को एक पेंशन क्यों नहीं. उन्होंने अपील की सभी शिक्षक कर्मचारी अपने-अपने परिवार के साथ 14 सितंबर को पेंशन रैली में पटना चलें. मौके पर शिक्षक नेता सुनील कुमार यादव, ब्रजनंदन राउत, प्रेम कुमार, राजेश सिंह, आफताब आलम, हलधर यादव, रमेश यादव, संजय यादव सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

