अररिया. जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सदर अस्पताल सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गयी. बैठक में अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने व मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने संबंधी विभिन्न एजेंडों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में अस्पताल परिसर में कमांड कंट्रोल सेंटर का निर्माण, दो पहिया व चार पहिया वाहन की पार्किंग के लिए निर्धारित दर पर किसी निजी संस्था के चयन, एमसीएच विंग में महिला के परिजनों के पास का इंतजाम, परिसर में हाई मास्क लाइट लगाने, सिक्यूरिटी गार्ड की संख्या बढ़ाने सहित दर्जनों प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित मामले को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये. अस्पताल में एनक्यूएस मानकों के अनुरूप वॉल माउंटिंग साइनेज लगाने, आईसीयू का संचालन शुरू कराने, अस्पताल में मूर्छक व रेडियोलॉजिस्ट पद पर संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव बैठक में रखा. जिलाधिकारी ने संबंधित प्रस्तावों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को इसके क्रियान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

