एसएसबी ने स्कूली बच्चों को कराया भारत-नेपाल सीमा का भ्रमण
सिकटी. भारत सरकार के तत्वावधान में कमांडेंट महेंद्र प्रताप 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी आमबाड़ी द्वारा मंगलवार को प्रावि कुतुबगंज के 30 छात्र-छात्राओं को सीमा स्तंभ संख्या 156 के समीप भारत-नेपाल सीमा का भ्रमण कराया. आमबाड़ी कंपनी कमांडर सह सहायक कमांडेंट अमित कुमार अहिरवार ने बताया कि सभी बच्चों को एसएसबी के गठन व भारतीय सशस्त्र बलों की ड्यूटी, जवानों की कार्यशैली आदि के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही छात्रों को सीमा पर ले जाकर नो-मैंस लैंड व बॉर्डर पिलर के बारे में जानकारी भी दी. इसके अलावा पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल की भाषा, संस्कृति आदि की जानकारी से अवगत कराया. इस भ्रमण से छात्र-छात्राओं में देश के जवानों के प्रति सम्मान की भावना बढ़ेगी व केंद्रीय सशस्त्र बलों में भर्ती होने के लिए इच्छा जाग्रत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

