बथनाहा. 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के सीमा चौकी ने पथरदेवा गांव में जागरूकता रैली निकाली. यह रैली बथनाहा मुख्यालय कमांडेंट के निर्देश पर निकाली गयी. जिसमें स्कूली बच्चे व शिक्षकों ने भाग लिया. रैली का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत, स्वच्छ समाज, स्वच्छ गांव का संदेश देना था. यह रैली सोनापुर पंचायत के पथरदेवा से भारत सीमा पोस्ट तक निकाली गयी. स्कूली बच्चे हाथों में तख्तियां लिए जागरूकता अभियान में शामिल हुए. इस दौरान दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण किया गया. जिसमें फलदार पौधे लगाये गये. ग्रामीणों ने भी इस पहल को सराहनीय बताया. पथरदेवा सीमा चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर सूरत सिंह चौहान ने सभी सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

