नरपतगंज. घूरना पुलिस ने गुरुवार को 72 लीटर नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार तस्कर नरपतगंज के फुलकाहा थाना क्षेत्र के मधुरा गांव के अजय पासवान पिता ललन पासवान बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार घूरना पुलिस ने बॉर्डर के समीप दो बाइक सवार को रोकने की कोशिश की. दोनों बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एक तस्कर मौके पर से फरार हो गया. बाइक की तलाशी लेने पर 72 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई. जिसे जब्त कर थाना लाया. घूरना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं फरार तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

