अररिया. राज्य में स्नातक पास छात्र-छात्राओं को अब मुख्यमंत्री सात निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का लाभ प्राप्त होगा. हाल ही में इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी. इसके बाद शनिवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में इस योजना की शुरूआत की. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण समाहरणालय स्थित परमान सभागार में किया गया. इसमें डीडीसी रोजी कुमारी, डीइओ संजय कुमार, डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा, डीआइओ दीपक कुमार, प्रबंधक डीआरसीसी गजेंद्र कुमार, जिला अंकेक्षण प्रबंधक दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. योजना में ऐसे छात्र-छात्राओ को शामिल किया गया है जो विभिन्न संकायों से स्नातक उत्तीर्ण हैं. रोजगार की तलाश कर रहे हैं. उनकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच है. ऐसे छात्रों को अधिकतम दो वर्षों तक प्रति माह एक हजार रुपये मासिक भत्ता के रूप में दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

