भरगामा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को केंद्रीय पुलिस बल की एक कंपनी भरगामा प्रखंड मुख्यालय पहुंची. जवानों को प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर उच्च विद्यालय में ठहराया गया है. बीडीओ शशि भूषण सुमन व सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि चुनाव आयोग लोकतंत्र के इस महापर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए हजारों की संख्या में केंद्रीय व राज्य पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की चौकसी चप्पे-चप्पे पर रहेगी. विशेष रूप से संवेदनशील व अति-संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. सुरक्षा बलों के आवास व ठहराव के लिए विभिन्न स्थलों की पहचान की जा रही है. चुनावी माहौल को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लगातार सख्त किया जा रहा है. जिससे मतदाता बिना किसी भय के मतदान कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

