21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूबी शोएब बनी पलासी मुखिया संघ की प्रखंड अध्यक्ष

प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभा भवन में बुधवार को मुखिया संघ के संगठनात्मक चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी.

पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभा भवन में बुधवार को मुखिया संघ के संगठनात्मक चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कनखुदिया पंचायत के मुखिया राम प्रसाद चौधरी ने की. बैठक में पूर्व प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. मुखिया राम प्रसाद चौधरी ने बताया कि पूर्व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुर्शीद आलम के विधायक के रूप में निर्वाचित होने के कारण वें मुखिया संघ के अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे चुके हैं. जिस कारण पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नये कमेटी का गठन किया गया है. बैठक में सर्वसम्मति से चहटपुर पंचायत के मुखिया रूबी शोएब को मुखिया संघ का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया, जबकि संघ के सचिव पद पर भीखा पंचायत के मुखिया आदिल रजा को व उपाध्यक्ष के रूप में पकड़ी पंचायत के मुखिया संगीता मल्लिक, महासचिव पद पर अजमेरी खातून, कोषाध्यक्ष पद पर दिघली पंचायत के मुखिया को चुना गया. मौके पर मुखिया रूबी शोएब, राम प्रसाद चौधरी, समद अली, अली हैदर उर्फ डंपी, राजू यादव, बीरेंद्र पासवान, कृपानंद सिंह सरदार, मुसर्रत खातून, नेहा देवी, संगीता मल्लिक, अजमेरी खातून, लुबड़ी देवी, सुषमा कुमारी, महजबी खातून, मुखिया प्रतिनिधि पंकज मंडल, संतोष मंडल, जितेंद्र मल्लिक, अबु बकर, नासिर आलम, शोभा विश्वास सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel