परवाहा. सोमवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना भवन में निबंधन कार्यालय स्थापित किया गया. मौके पर रानीगंज के निवर्तमान विधायक अचमित ऋषिदेव, डीएम अनिल कुमार मौजूद थे. उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए निवर्तमान विधायक अचमित ऋषिदेव ने कहा कि निबंधन कार्यालय का उद्घाटन होने से रानीगंज विधानसभा वासियों में काफी खुशी है. पहले रानीगंज विधानसभा के लोगों को जमीन का निबंधन कराने के लिए अररिया, फारबिसगंज जाना पड़ता था. लेकिन अब रानीगंज में हीं उनका निबंधन का काम होगा. मौके पर मौजूद मुखिया संघ के प्रिंस विक्टर ने कहा कि निबंधन कार्यालय रानीगंज क्षेत्र वासियों के लिए बहुत जरूरी था. निबंधन कार्यालय खुलने से लोगों को समय व पैसे दोनों की बचत होगी. यह कार्य बहुत हीं सराहनीय है. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल उर्फ राजू मंडल, मनींद्र सिंह, अंकित झा सन्नी, संजय यादव, प्रिंस कुमार सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमन झा, आजाद जायसवाल, पंसस राजेश मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि मो मुदुर्रहमान, मो फुरकान, रजनीश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

