परवाहा. गुरुवार को रानीगंज नगर पंचायत स्थित नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद रूपा देवी ने की. सामान्य बोर्ड की बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार सहित वार्ड पार्षद मौजूद थे. बैठक में नगर पंचायत कार्यालय का रंग-रोगन, कार्यालय कक्ष की मरम्मत, नगर पंचायत में हाई मस्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा का क्रय व अधिष्ठान, पानी टैंकर, चलंत शौचालय, विकास चौक का सौंदर्यीकरण, स्वच्छता ही सेवा पखवारा का आयोजन, आगामी छठ पर्व को लेकर नगर पंचायत में स्थित नदी का जीर्णोद्धार, प्रधानमंत्री आवास योजना का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन, नगर पंचायत कार्यालय में जनरेटर, आरओ, कंप्यूटर का अधिष्ठापन सहित कई अन्य कार्यसूची का प्रस्ताव पर विचार -विमर्श किया गया. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि नव गठित नगर पंचायत होने के कारण यहां विकास कार्य ज्यादा नहीं हो पाया था. विकास कार्य तीव्र गति से करने को लेकर हम प्रयासरत हैं. उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में रानीगंज नगर पंचायत काफी बेहतर दिखेगा. मौके पर मुख्य पार्षद रूपा देवी, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रंधीर पासवान, वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार सेनानी, सुमन झा,अंशुदेव, रजनी प्रकाश, निधि कुमारी, निशा कुमारी, चंदेश्वरी ऋषिदेव, संतोष ऋषिदेव, अमानत अली, मो जुबेर आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

