7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरस्वती विद्या मंदिर में गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की मनायी गयी जयंती

भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर रविवार को श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर, गंगा सरस्वती शिशु मंदिर फारबिसगंज व शिशु मंदिर कटहरा विद्यालय में गणित मेला का आयोजन किया गया.

फारबिसगंज. भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर रविवार को श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर, गंगा सरस्वती शिशु मंदिर फारबिसगंज व शिशु मंदिर कटहरा विद्यालय में गणित मेला का आयोजन किया गया. विद्यालय में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गणित विषय पर आधारित मापन अनुमान, गणितीय मॉडल, रंग भरो प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, उल्टी गिनती, सीधी गिनती, अल्पना, निबंध प्रतियोगिता, प्रश्न मंच प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के भैया-बहनों के द्वारा विद्यालय परिसर में जगह-जगह पर गणितीय स्टाल लगाया था. कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने गणित मेला की प्रशंसा की. विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के आचार्य प्रतिनिधि श्रीप्रसाद राय ने कहा श्रीनिवास रामानुजन ने अपने प्रतिभा व लगन से गणित के क्षेत्र में अद्भुत आविष्कार कर भारत को अतुलनीय गौरव प्रदान किया. मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष अनीता झा, सचिव डॉ नेहा राज, सह सचिव राकेश रौशन, कोषाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, आशीष कुमार, मंजीत मिश्रा, प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र, शिशु मंदिर कटहरा के प्रधानाचार्य आलोक कुमार शर्मा, प्रांत प्रचार प्रमुख ललन कुमार राय, आचार्य संतोष राय, जगन्नाथ झा, यशोधर झा, शैलेश झा, यशवंत कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. ———- ट्रेन संख्या 07556 के विलंब परिचालन के कारण यात्री परेशान फारबिसगंज. जोगबनी-कटिहार के बीच परिचालित हो रही ट्रेन संख्या 07556 का अकसर काफी विलंब से परिचालन हो रहा है. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. मालूम हो कि यह ट्रेन जोगबनी से सांयकाल 6:00 बजे खुलकर रात्रि 8: 45 पर कटिहार पहुंचने को निर्धारित है. लेकिन इसके अत्यधिक विलंब से कटिहार पहुंचने के कारण इस ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं. अधिकांश यात्रीगण जिन्हें कटिहार में 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस, 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस, 15712 कटिहार -हावड़ा एक्सप्रेस के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण ट्रेन पकड़नी होती है वे अक्सर छूट जाती है. जिससे इन यात्रियों का पूर्व से लिया गया आरक्षण तो बेकार तो जाता ही है. आर्थिक नुकसान के साथ इन्हें उस दिशा में जाने के लिए अन्य कोई विकल्प नहीं मिलता है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य व डिविजनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी के सदस्य बछराज राखेचा ने कटिहार रेल मंडल के डीआरएम व मुख्य परिचालन प्रबंधक को पत्र भेजकर इस ट्रेन के परिचालन को समयबद्ध किये जाने का अनुरोध किया है. ताकि यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर कटिहार पहुंच सके. जिससे इन यात्रियों को कटिहार में विभिन्न दिशाओं की ओर जाने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का कनेक्शन मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel