34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत-नेपाल के बीच बथनाहा से एनसीवाई तक जल्द दौड़ेगी ट्रेन, रेल परिचालन को लेकर तैयारी शुरू

नेपाल के काठमांडू में विदेश मंत्रालय के आठवां प्रोजेक्ट स्टीयरिंग कमेटी (पीएससी) व छठा ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप की मीटिंग हुई थी, जिसमें बथनाहा व नेपाल कस्टम यार्ड के बीच कार्गो ट्रेन मई 2023 से शुरू करने का निर्णय लिया गया था.

अररिया. जोगबनी-विराटनगर क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक के तहत बथनाहा से से जोगबनी नेपाल कस्टम यार्ड तक निर्मित रेललाइन पर मई माह से ट्रेनें दौड़ेंगी. रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड की ओर से मामले को लेकर नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के जीएम को विधिवत सूचना दी गयी है. पत्र के माध्यम से मई माह से ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित होने को लेकर कटिहार डीआरएम सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों को भी रेल एबोर्ड के कार्यपालक निदेशक ट्रैफिक ट्रांसपोर्ट प्रदीप कुमार ओझा ने सूचना दी है.

उद्घाटन की तैयारी को दिए दिशा निर्देश

कुमार ओझा ने साथ ही उद्घाटन समारोह की तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं, जिसके तहत मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के साथ रेलवे अधिकारियों को उद्घाटन के दिन लोडेड कार्गो ट्रेन, लोकोमोटिव ट्रेन, प्लेटफाॅर्म व इलाके के सजावट व बैनर पोस्टर लगवाने सहित रिमोट से होने वाले उद्घाटन को लेकर लाइव एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

प्रोजेक्ट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में हुआ था निर्णय

नेपाल के काठमांडू में विदेश मंत्रालय के आठवां प्रोजेक्ट स्टीयरिंग कमेटी (पीएससी) व छठा ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप की मीटिंग हुई थी, जिसमें बथनाहा व नेपाल कस्टम यार्ड के बीच कार्गो ट्रेन मई 2023 से शुरू करने का निर्णय लिया गया था.

इरकॉन कंपनी के द्वारा किया गया रेललाइन निर्माण का कार्य

भारत नेपाल को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण रेल परियोजना जोगबनी-विराटनगर क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत बथनाहा से विराटनगर तक रेललाइन निर्माण का कार्य इरकॉन कंपनी के द्वारा किया गया. रेललाइन निर्माण कार्य में लगी इरकॉन के द्वारा बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक कार्य को पूरा कर लिया गया है. हालांकि उससे आगे नेपाल परिक्षेत्र में भूमि अधिग्रहण को लेकर यह अभी भी फंसा हुआ है.

Also Read: Vande Bharat Express: पटना-रांची के बीच इस रूट पर चलेगी वंदे भारत, राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हो रही तैयारी

कई माह पहले हो चुकी है अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति

उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना को लेकर बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक के स्टेशन में रेलवे की ओर से अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कई माह पहले ही कर दी गई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें