अररिया. अभाविप नगर इकाई अररिया ने परिषद कार्यालय में गोपालगंज में आयोजित होने वाले उत्तर बिहार प्रांत अधिवेशन के निमित्त पोस्टर जारी किया है. साथ ही प्रांतीय अधिवेशन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बताया गया कि यह अधिवेशन 03 जनवरी से 05 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी. इस अवसर पर प्रांत एसएफडी प्रमुख सह पूर्णिया विवि सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह ने कहा कि अभाविप एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है. जो प्रत्येक वर्ष प्रांत अधिवेशन का आयोजन करता है. उन्होंने कहा कि प्रांतीय अधिवेशन में अररिया जिला से भी दर्जनों परिषद कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है. एमपी सिंह ने कहा कि 03 दिनों तक चलने वाले प्रांतीय अधिवेशन में बिहार के वर्तमान शिक्षा व्यवस्था, बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार व राज्य के अंदर चल रहे विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जायेगी. इस अवसर पर नगर मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि अधिवेशन की सफलता के लिए प्रचार प्रसार व दीवार लेखन भी प्रारंभ किया जायेगा. पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में अंकित सिन्हा, मनीष कुमार, राहुल आर्यन, जितेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, अंशु कुमार, सत्यम कुमार, सुजीत कुमार, सौरभ कुमार, कौशेन आलम, विनीत कुमार, रोशन कुमार, प्रिया कुमारी व लक्ष्मी कुमारी सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

