नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायत में नवाबगंज, मानिकपुर, अचरा, बसमतिया, फरही, पोसदाहा, पथराहा, मधुरा, सोनापुर सहित विभिन्न पंचायत में लगातार हो रहे बारिश के बाद सुरसर नदी सहित कई नदी उफान के कारण गांव में पानी प्रवेश कर गया है, लगातार चार दिनों से घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हैं. लेकिन सरकारी सहायता के नाम पर अब भी खानापूर्ति की जा रही है. जिससे लोगों में नाराजगी दिख रही है. जिला पार्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सरवन कुमार दास ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए क्षेत्र के मानिकपुर, नवाबगंज, अचरा, पोसदाहा सहित विभिन्न पंचायत का दौरा कर बाढ़ प्रभावित लोगों का जायजा लिया. इसके बाद इतना ही नहीं उनके द्वारा क्षेत्र में लगभग दो दर्जन शिविर लगाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है. सरकारी स्तर पर किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रहा है, जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है. उन्होंने जिला पदाधिकारी से बाढ़ पीड़ित परिवारों को सूची बनाकर सरकारी सहायता मुहैय्या कराने की मांग की है. ——- दो ऑटो की टक्कर में तीन लोग घायल अररिया. अररिया-फारबिसगंज फोरलेन मार्ग हड़ियाबारा मंडल टोला के समीप बुधवार को दो ऑटो में टक्कर हो गयी. जिसमें जोकीहाट प्रसादपुर डोमरिया के बीवी केशरी, अबू रज्जाक, हड़ियाबारा के बीवी नासरिन घायल हो गयी. तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बीवी केशरी को हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

