जोगबनी. चुनाव को लेकर 72 घंटे तक सीमा सील होने से नेपाल जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि बंगाल से सैकड़ों लोग आंखों का इलाज करवाने नेपाल आते हैं. बंगाल से जोगबनी आने वाली ट्रेन प्रत्येक दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को जोगबनी पहुंचती है. वहीं मंगलवार को जोगबनी पहुंची ट्रेन से सैकड़ों लोग जोगबनी पहुंचे, लेकिन सीमा सील होने के कारण उन्हें नेपाल प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली. नेपाल प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलने के कारण सारे लोग स्टेशन रोड में ही बैठे रहे. सीमा खुलने का इंतजार करते नजर आए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

