हड़ताल समाप्त होते ही सक्रिय हुआ पैक्स, बाजार के शोषण से किसानों को मिली राहत भरगामा. प्रखंड सहकारी पदाधिकारी के अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म होते ही भरगामा प्रखंड क्षेत्र में धान खरीद प्रक्रिया ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ लिया है. लंबे इंतजार के बाद धान खरीद कार्य शुरू होने से क्षेत्र के किसानों में उत्साह व राहत दोनों दिखाई दे हा है. पैक्स केंद्रों पर पिछले कई दिनों से खरीद कार्य बाधित था. जिससे किसानों को अपने तैयार धान की बिक्री को लेकर चिंता सताने लगी थी. कई किसान मजबूरी में अपना धान औने-पौने दाम पर स्थानीय व्यापारियों को बेचने की स्थिति में पहुंच गये थे. लेकिन अब हड़ताल समाप्त होने के बाद पैक्स के माध्यम से सरकारी दर पर धान खरीद पुनः शुरू हो जाने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. भरगामा पैक्स संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हड़ताल के चलते अधिप्राप्ति प्रक्रिया पूरी तरह ठप हो गयी थी. जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा अब जब धान क्रय कार्य शुरू हो गया है. किसान पैक्स के माध्यम से अपना धान बेचकर बाजार के दोहन से बच रहे हैं. इससे उन्हें उचित मूल्य भी मिलेगा व वे समय पर अगली फसल की बुवाई कर सकेंगे. प्रखंड प्रशासन ने भी धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश जारी दिये हैं. ताकि बचे हुए किसानों का धान जल्द से जल्द उठान प्रक्रिया में शामिल किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

