अररिया. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया में संस्थान स्तर पर गठित नियोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य अभिजीत कुमार ने की. उन्होंने बैठक की शुरुआत करते हुए नियोजन समिति की भूमिका, महत्व व संस्थान में नियोजन-संबंधी गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में जिला उद्योग केंद्र व श्रम विभाग कार्यालय के प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित रही. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के प्रतिनिधि व जिला नियोजन पदाधिकारी के प्रतिनिधि ने संस्थान के साथ समन्वय स्थापित कर छात्रों के लिए रोजगार संबंधी अवसर बढ़ाने पर सकारात्मक सुझाव दिये. बैठक में आगामी नियोजन गतिविधियों, उद्योग-संस्थान समन्वय को सुदृढ़ करने व छात्रों के लिए रोजगार व प्रशिक्षण के नये अवसर उपलब्ध कराने पर विस्तृत चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

